मीरा रोड के हिंदू स्मशान भूमि में चिमनी लगाने का काम शुरू

भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर ज्योत्सना हसनाले, उपमहापौर हसमुख गहलोत के मारगदर्शन में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता  के नेतृत्व में प्रभाग मनपा क्रमांक- 21 के स्थानीय भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई वीरानी,  नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, नगरसेविका वँदना संजय भावसार, के अथक प्रयासों से मीरारोड  हिन्दू स्मशान भूमि में सभी स्टैंड के उपर चिमनी लगाने का का काम किया जा रहा है।  मीरा रोड मंडल भाजपा अध्यक्ष नगरसेवक मनोज राम नारायण दुबे ने बताया कि स्मशान भूमि में चिमनी लग जाने से दूषित हवा (धूआँ) आश-पास न फैलकर चिमनी के माध्यम से उपर निकल जायेगी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी नहीं होगी। स्थानीय नागरिकों ने इस नेक कार्य के लिए भाजपा का आभार माना है।

Post a Comment

0 Comments