जौनपुर। डॉ अभयजीत मिश्र द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचल में शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक क्षेत्रों में की जा रही सेवाएं सराहनीय है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य तथा पूर्व आईएएस अधिकारी ए के शर्मा ने डॉ अभयजीत मिश्रा संस्कृत महाविद्यालय, मेढा, जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को डॉ अभयजीत मिश्र द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों का लाभ मिलता रहेगा। हमारा यूपी जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में डॉ अभयजीत मिश्रा ने ए के शर्मा को शंकर जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अयोध्या के महंथ बृजमोहन दास, प्रधान जगदंबा प्रसाद मिश्र, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पूर्व प्रधानाचार्य गजराज तिवारी, जिला पंचायत सदस्य शिवप्रसाद सिंह उर्फ नाटे सिंह, सत्यनारायण तिवारी, रमेश तिवारी, श्रवण तिवारी, राम जीपाठक, प्रमोद उपाध्याय ,रामकृष्ण उपाध्याय, राकेश तिवारी, प्रबंधक वैभव प्रसाद पाठक, शिव प्रकाश तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राज नारायण पांडे ने की।
0 Comments