जौनपुर। मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार एवं 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई की घाटकोपर पश्चिम सीट से विधान सभा का चुनाव लड़ चुके आनंद शुक्ल ने आज पूर्व विधायक ओम प्रकाश (बाबा)दुबे से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री दुबे से ब्राह्मणों के उज्ज्वल भविष्य एवं समाज के उत्थान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।उन्होंने कहा कि सभी ब्राह्मणों को आपस के मतभेद मिटा कर और दल गत राजनीति से ऊपर उठकर समाज की एकता के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है।श्री शुक्ल ने कहा कि वह ब्राह्मणों के गौरवशाली अतीत को वापस लौटाने के लिए बाबा दुबे जी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करेंगे, और ब्राह्मणों को एकजुट कर एक बड़ी ताकत बनाएंगे,जिससे समाज की बेहतरी के साथ-साथ उनके स्वाभिमान की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके। श्री शुक्ल ने पूर्व विधायक बाबा दुबे द्वारा हाल ही में काशी में ब्राह्मणों का भारी जमावड़ा करके समाज की बेहतरी के लिए मनोमन्थन करने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ब्राह्मणों का उत्साहवर्धन होगा।
उन्होने कहा कि अपना सब कुछ न्योछावर करने का संकल्प लेकर ब्राह्मणों के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से समाज को एकजुट करने का वीड़ा उठाने वाले पूर्व विधायक बाबा दुबे जी का सभी को सहयोग करना चाहिए।
श्री शुक्ल ने आगामी 2 जनवरी को समाज को संदेश देने के लिए बाबा दुबे जी द्वारा बदलापुर के समीप कड़ेरेपुर में आयोजित विशाल ब्राह्मण सम्मेलन में सभी ब्राह्मण भाईयों से भारी संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है ।
0 Comments