दुकानदारों से 10 हजार जुर्माना वसूली का मंगल प्रभात लोढ़ा ने जताया विरोध


मुंबई। यदि ग्राहक दुकान में मास्क का उपयोग नहीं करता है, तो ग्राहक को केवल 500 रूपये, जबकि संबंधित दुकानों अथवा अन्य स्थापना पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के फैसले को त्वरित प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग भाजपा के मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने की है। बता दें कि सोमवार को लोढ़ा के नेतृत्व में मुंबई भाजपा व्यापार आघाडी के प्रतिनिधिमंडल ने मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजीव कुमार से मुलाकात की और राज्य सरकार के फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की। ग्राहकों के मास्क न लगाने पर दुकानदारों से 10 हजार जुर्माना लगाने को सुनियोजित लूट करार देते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि यह तो चोर को छोड़ने और सन्यासी को फांसी पर चढ़ाने के समान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का दुकानदारों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय अन्यायपूर्ण है, और इससे दुकानदारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे छोटे दुकानदारों को भी परेशानी होगी। भाजपा व्यापार आघाडी के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान आशंका जताई कि इस फरमान से मनपा में भ्रष्टाचार के एक नए स्रोत का निर्माण होगा। लोढ़ा ने कहा कि इस फैसले से छोटे दुकानदारों के पास दुकान बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा, क्योंकि जुर्माने की राशि दुकानदार की कमाई से ज्यादा है।लिहाजा इस प्रावधान में संशोधन कर मुंबई के लाखों दुकानदारों एवं अन्य आस्थापना को राहत देने की मांग इस बैठक के दौरान मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने की। अतिरिक्त मनपा आयुक्त संजीव कुमार ने व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए इस बाबत सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मनपा स्थायी समिति के सदस्य भालचंद्र शिरसाट, अजय पाटिल, मुंबई भाजपा व्यापार आघाडी के अध्यक्ष जयेश जरीवाला, जयेश जोशी, अल्पेश शाह, प्रदीप शर्मा, सवेश प्रताप सिंह मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments