जौनपुर की आदर्श प्रधानाध्यापिका किरन सिंह का समरस ने किया अभिनंदन


मुंबई। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज मीरा रोड के विजय पार्क स्थित साईं सृष्टि में पत्रकार गुलाबधर पांडे के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बदलापुर, जौनपुर की आदर्श एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरन राजेंद्र सिंह का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुंबई महापालिका शिक्षण विभाग के उपशिक्षणाधिकारी  अशोक मिश्र, राजेंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, ज्योतिषाचार्य पंडित विजय मिश्र,महापौर पुरस्कृत शिक्षक शरद सिंह, अमर बहादुर सिंह तथा गुलाबधर पांडे उपस्थित रहे।  किरन सिंह, जूनियर हाई स्कूल, मयंदीपुर, बदलापुर, जौनपुर में प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पैसे से विद्यालय में अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएं मुहैया कराई है। यही कारण है कि इस विद्यालय में करीब 650 विद्यार्थी सराहनीय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments