गोरेगांव के भगत सिंह नगर नं-2 की बायी गली में हुसैन का चलता है जुए का अड्डा


बांगुर नगर पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम

मुंबई (संवाददाता)| मुंबई महानगर के उपनगर गोरेगाव (प) में बांगुरनगर पुलिस थाना अंतर्गत गोरगांव लिंक रोड, सबेरा होटल के पीछे, भगत सिंह नागर गेट नं-2 - की बायी गली में बेखटके जुए का अड्डा चलाया जाता है, किंतु पुलिस को पता नहीं है या जानबूझ कर कोई कार्रवाई नहीं करती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जुए के अड्डे को क्षेत्र का दबंग हुसैन नाम का आदमी चलाता है। वह जुआडियों को आश्वस्त करता है कि स्थानीय पुलिस से उसके गहरे संबंध है, लिहाजा पुलिस किसी भी जुआड़ी को पकड़ नहीं सकती है। हलांकि हुसैन की गुंडागर्दी व उसके पालतू फैटरों के डर से कोई भी स्थानीय नागरिक उसकी शिकायत करने की हिम्मत नही करता है। यदि किसी ने हिम्मत करके शिकायत कर भी दी तो हुसैन के फंटर उसके साथ गाली -गलौज व मारपीट तो करते ही हैं। उसे जानलेव धमकियां भी देते हैं।

लोगों का कहना है कि जुआ खेलने हुसैन के अड्डे पर अधिकांश आपराधिक प्रवृत्ति के लोग और कुछ काली कमाई करने वाले व्यापार व उद्यमी ही आते हैं, जिनके अभद्र व्यवहारों से लोगों को काफी तकलीफ होती हैं। लोगों के मन 'में जुआड़ियों के द्वारा चोरी डकैती किये जाने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय जनों ने उक्त हुसैन के जुए के अड्डे को तत्काल बंद कराने एवं आम लोगों को संरक्षण प्रदान किये जाने की शीर्ष पुलिस अधिकारियों से अपील की

Post a Comment

0 Comments