कुरार गांव मनपा शाला संकुल में मनाया गया गणतंत्र दिवस


मुंबई। कुरार गांव मनपा शाला संकुल, पारेख नगर ,मलाड पूर्व में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर मलाड शाखा के पंजाब नेशनल बैंक के उप प्रबंधक मनीषा सिंह, मुख्याध्यापिका नम्रता गोसावी उर्दू माध्यम की मुख्याध्यापिका खैरुन्निसा, हिंदी माध्यम की मुख्याध्यापिका सरिता चौहान वरिष्ठ शिक्षक लालजी यादव शिक्षक पत्रकार गुलाबधर पांडे, शिक्षिका सानिया तावड़े, प्रमिला गुप्ता रेखा यादव ,अमर बहादुर सिंह, प्रमोद आठवले ,संगीत सचिव श्री राजेश हरिश्चंद्र ,प्रीति, शिक्षक प्रवीण गुर्जर, ललिता यादव, शुभांगी ,इंद्र बहादुर यादव, रघुवीर शरण सिंह , उषा तिवारी सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक लालजी यादव के हाथों ध्वजवंदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन गुलाबधर पांडे ने किया । उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों ने गीत प्रस्तुत की । वही मराठी माध्यम के छात्रों ने अंग्रेजी में भाषण और कविताएं प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक की उप प्रबंधक मनीषा सिंह ने अपने भाषण में छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कुछ छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण करके उनका मनोबल ऊंचा किया गया।

Post a Comment

0 Comments