गणतंत्र दिवस पर हुआ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आरगडे का सम्मान


मुंबई।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वडाला टीटी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर दत्तात्रय आरगडे का स्थानिय नगरसेवक और विभाग प्रमुख  रामदास काम्बले, शाखा प्रमुख  संजय म्हात्रे , युवा भीम सेना के अध्यक्ष  नंदलाल जैसवार  युवा भीम सेना के संस्थापक विनय जैसवार,युवा भीम सेना के युवा महासचिव  लवकुश निगम,निर्मल मेहता,संतोष पटेल द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री आरगडे ने कहा कि वे कानून के शासन को सुनिश्चित करेंगे, बिना किसी डर या पक्षपात के निष्पक्ष और दृढ़ता से देश के कानून को लागू करेंगे, और विकास और विकास के अनुकूल एक भय मुक्त वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments