मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग अंतर्गत एफ उत्तर तथा जी उत्तर विभाग में वाचन, लेखन तथा गणितीय संक्रिया विकास उपक्रम के तत्वावधान में शिक्षक गुण गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिमंडल क्रमांक- 1शहर विभाग के अधीक्षक निसार खान ने किया।प्रमुख अतिथि के रूप में प्रशासकीय अधिकारी किसन पावड़े पाटिल, श्रीमती स्नेहलता डुंबरे , विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली एवं वार्ड एस एम सी अध्यक्ष मार्कंडेय गिरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन करते हुए विद्या की देवी जननी सरस्वती मां का का पूजन तथा ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फुलेको वंदन किया गया। मुख्याध्यापक एवं शिक्षक गुण गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड काल में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन विद्यार्थियों की वाचन, लेखन एवं गणितीय संक्रिया क्षमता विकास में उल्लेखनीय योगदान करने वाले मेधावी प्रतिभा के धनी सभी मुख्य शिक्षकों ,शिक्षकों एवं स्पेशल शिक्षकों को जोगलेकरवाड़ी मनपा शाला सभागृह में भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रशस्ति पत्र तथा पुष्प गुच्छ व लाल गुलाब प्रदान कर गौरवान्वित तथा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन तथा नियोजन मुख्याध्यापक विनोदकुमार मिश्र, मोहिनी कावले, लीलावती सिंह अरविंद कुमार पाण्डेय सहित सभी मुख्यशिक्षक, इंचार्ज शिक्षक स्पेशल शिक्षक तथा विभाग के यशस्वी शिक्षकों के संयोजन में आयोजित किया गया। वाचन ,लेखन तथा गणितीय संक्रिया विकास कार्यक्रम का विश्लेषण एवं मार्गदर्शन विषय विशेषज्ञ मुख्याध्यापक प्रतिनिधि विनोद कुमार मिश्र, लीलावती सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह तथा पंचदेव मौर्य सहित प्रणाली पाटील, हरगोविंद चौधरी तथा हवलदार सिंह,उपेंद्र प्रताप राय, आलोक सिंह अरविंद सिंह, रामकुमार राय,पूनम शिंदे ,जसवंत कौर पड्डा,राजन राठोड़ सहित शिक्षा तथा समाज से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया।कार्यक्रम का संचालन विभाग के गुणवंत शिक्षक विनयकुमार दुबे तथा पवनकुमार शुक्ल ने अतिशय विनम्रता तथा कुशलतापूर्वक संपन्न किया। उपेन्द्र राय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। शिक्षक गुण गौरव कार्यक्रम आनंददाई, प्रेरणादाई तथा बोधगम्य व संदेश का सूचक रहा।
0 Comments