भायंदर।संकल्प राष्ट्र सेवा ट्रस्ट द्वारा 26 जनवरी 73 वें गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन समारोह का आयोजन नर्मदा नगर भायंदर पूर्व स्थान पर संपन्न हुआ ,जहां पर संस्था के अध्यक्ष शैलेश पांडे, नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे संस्था के नर्मदा नगर अध्यक्ष किशोर शानवार ,अनुज यादव संदीप शर्मा ,कृष्णा यादव,भोला गुप्ता विकास शुक्ला ,अमित शुक्ला चंदू मंदरियाल,सचिन मच्छलपुरिया ,संजय गुप्ता आज आदि नागरिक उपस्थित थे । अपने उद्बोधन में शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने कहा के हजारों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी के बाद हमें यह आजादी और भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा यह संविधान प्राप्त हुआ है इसलिए हमें अपने महापुरुषों का सम्मान करते हुए अपने सामाजिक जीवन में देश के संविधान का भी सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है ।नगरसेविका स्नेहा पांडे ने कहा कि हमें देश के गणतंत्र को मजबूत करने के लिए नागरिकों को एकजुट होकर निःस्वार्थ देश एवं समाज की सेवा करने की आवश्यकता है ।
0 Comments