मुंबई। सरहदी गांधी मेमोरियल सोसाइटी ने ३० जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जुहू चौपाटी स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में गायक उस्ताद वजाहत हुसैन ने वैष्णव जन तो तेने कहियो और ईश्वर अल्ला तेरो नाम जैसे गांधी जी से जुड़े लोकप्रिय भजन गाए।कार्यक्रम का आयोजन सरहदी गांधी मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष एड सैयद जलालुद्दीन ने किया था। इस मौके पर पूर्व नगरविकास राज्यमंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह, अरशद अमीर, अजित राव राणे, अनिल गलगली, अल्पना पेंटर, रत्नेश सिंह, सलीम मापखान, मेहमूद खान, बाबू बत्तेली, जयंत वसईकर एड कैलास आगवने, जगदीप अरोरा, गफार खान उपस्थित थे।
0 Comments