मुंबई।कलवा(पूर्व) ठाणे शहर के पूर्वांचल चाल कमेटी एवं जय हिन्द चाल भास्कर नगर कलवा (पुर्व) ठाणे महारास्ट्र सहित अनेक चालों, अनेकों गलियों में बुधवार 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया।कार्यक्रम का आयोजन जय हिंद चाल में केशव शर्मा,रामआशिष सिंह,दुर्गा तिवारी, राजाराम चौहान,रमेश ठाकुर,अनिल ठाकुर तथा चाल के रहवासियों ने झंडारोहण किया। इसी तरह पूर्वांचल चाल भास्कर नगर में युवा अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव के आयोजन में ध्वजारोहण किया गया जहां कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप, रमाशंकर यादव,उमाशंकर यादव,उमाशंकर वर्मा, छोट्ठू यादव,अनिल यादव,संतोष विश्वकर्मा,मथुरा विश्वकर्मा,कन्हैया लाल विश्वकर्मा,राजेंद्र मौर्य,सतीराम प्रजापति,सुरेश यादव नेताजी,सहदेव प्रजापति, संतोष शर्मा,गुरुकृपाल शर्मा, युवा समाजसेवी सुनील यादव, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे। ध्वजारोहण के साथ बच्चों ने देशभक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 Comments