परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
भायंदर । भायंदर पश्चिम के शास्त्री नगर में अपने पति के साथ रहने वाली दो मासूम बच्चों के माँ की मौत का रहस्य गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। महिला का शव घर फांसी के फंटे से लटका हुआ मिला । भायंदर पुलिस इसे प्राथमिक जांच के आधार पर आत्महत्या करार दे रही है, मगर महिला के भाई ने गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगया है। महिला के भाई की शिकायत पर भायंदर पुलिस केस दर्ज कर इस केस की जांच कर रही है। 24 वर्षीय मृतक अर्चना यादव के भाई रविकांत यादव ने बताया कि वह मूलरुप से आजमगढ़ का रहने वाला है। उसकी बहन अर्चना यादव की शादी 8 दिसंबर 2017 को जिला जैनपुर के ग्राम जमुयारी थाना केराकत के रहने वाले तुलसी यादव के सुपुत्र कंचन यादव के साथ हुई थी। दोनों का जीवन हसीखुशी से चल रहा था । मेरी बहन अर्चना यादव ने दो बेटों को जन्म दी, पहला कार्तिक यादव (3.5 साल) तथा दूसरा रियांश यादव (1.5 साल) का है। कुछ सालों पहले कंचन यादव मेरी बहन अर्चना को लेकर भायंदर पश्चिम स्थित शास्त्री नगर में रह रहा था। किसी ना किसी वादविवाद को लेकर वह हमेशा मेरी बहन के साथ मारपीट व झगड़ा करता रहता था। इसके बगल में मौसी के परिजन भी उससे विवाद करते रहते थे। इसके अलावा पैसों की मांग किया करते थे। रविकांत यादव ने बताया कि अचानक 2 जनवरी 2022 को मेरी बहन अर्चना यादव की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर आई । जब तक हम लोग भायंदर पहुचे तब तक उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। मुझे आशंका है कि पहले मेरी बहन अर्चना यादव की गला दबाकर हत्या की गई है उसके बाद उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। जब हम हम अपनी शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुचे तो पुलिस ने हमारा कुछ नही सुना जब हमने शव लेने से इंकार कर दिया तब पुलिस ने मजबूरी में मेरी शिकायत पर केस दर्ज किया। वही आगे जांच करने की बात कह रही है। पुलिस बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच सुरू है। मृतक अर्चना यादव के पति कंचन यादव ने बताया कि बगल में रहने वाली मौसी के घर से कुछ विवाद हुआ था , उसके बाद मैं अपनी पत्नी की घर में बंद कर काम पर चला गया था। कुछ समय बाद मुझे जानकारी मिली कि मेरी पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली मुझ पर लगाया जा रहा सभी आरोप गलत है।
0 Comments