नालासोपारा: पालघर जिले के नालासोपारा शहर के पूर्वी क्षेत्र के धानिवबाग स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में ब्राम्हण सेना के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख अतिथि ब्राम्हण सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जोशी, व राष्ट्रीय प्रमुख मार्गदर्शक व राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवी समरनाथ पांडेय (अधिवक्ता),ब्राम्हण सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय पाण्डेय, राष्ट्रीय जनसम्पर्क प्रमुख लोली तिवारी, उत्तर प्रदेशअध्यक्ष गुड्डू तिवारी राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख नागेन्द्र मिश्र, जिलाध्यक्ष मोहन मिश्र, तालुका अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे, महाकालेश्वर संस्था अध्यक्ष बिधि शुक्ला, महासचिव प्रकाश तिवारी, जनसेवा संस्था के अध्यक्ष दिवाकर शुक्ला(राजु शुक्ला) आदि ब्राह्मण समाज के सैकड़ो प्रबुद्ध लोगो की उपस्थिति रही। लगभग पांच सौ लोगो ने ब्राम्हण सेना संस्था में प्रबेश किये,वही ब्राह्मण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जोषी ने अपने वक्तब्य में ब्राह्मण समाज को एक साथ आने की अपील की कहा कि ब्राम्हण समाज के हित के लिए मेरी जहाँ भी जरूरत पड़े मैं वहा खड़ा मिलूंगा मैं हर सम्भव आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयाश करूँगा वही ब्राम्हण सेना के प्रमुख मार्गदर्शक सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि समाज को एक जुट होकर यह बताना होगा कि समाज के ऊपर किसी का भी तरह की गलत टिप्पणी बर्दास्त नही किया जाएगा "हमे कोई झुका सके ऐ जमाने में दम नही । जमाना मुझसे है हम जमाने से नही "आगे उन्होंने कहा कि हम अपने धर्म व कर्म दोनों से बंचित हो रहे है हमे अपने सनातन धर्म अपने ब्राम्हण कर्म को परिपूर्ण रूप से अपनाना होगा तामसी लोगो से दूर रहना होगा तब जाकर समाज का विकाश व सम्मान बना रहेगा हम सर्बोपरि थे और सर्बोपरि है।और रहेंगे अंत मे राघवेंद्र भूमि कैलेंडर 2022 का अवलोकन करते हुए उपस्थित ब्राम्हण जनसमुदाय का आभार ब्यक्त कर जय परशुराम जय श्री राम के जयघोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुवा
0 Comments