मुंबई।चांदिवली के 90 फूट रोड स्थित नेताजी नगर संकटमोचन हनुमान ट्रस्ट द्वारा 25 वर्ष पहले बनाए गए हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार काम का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कष्टभंजन हनुमान मंदिर से लाए गए पवित्र जल से अभिषेक कर मंत्रोच्चार और विधिवत तरीक़े से पूजा की गई। इसका भूमिपूजन आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के हाथों से हुआ।इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, नगरसेवक हरीष भ्रादिंर्गे, रवि नायर, साधू कटके, राजन गुप्ता, किशोर ढमाल, बाबू बत्तेली, एड कैलास आगवणे, संदीप येजरे, रत्नाकर शेट्टी, हरिविलास चौहान, रविंद्र हिंगमिरे, अनिल सिंह, भगवान साहू, हिरालाल यादव, अजीज खान, सूरज प्रताप देवडा, अशोक होरांडे, शंकर कोली, सरणप्पा कोकणे, रामनरेश चौहान, विक्रम सोनटक्के, फरीद खान, पवन जैन, संतोष चौहान, राहुल सिंह उपस्थित थे।
0 Comments