भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले की महापौर निधि से , पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के संकल्पनानुसार प्रभाग क्रमांक - 21, के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई वीरानी, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, नगरसेविका वँदना संजय भावसार के निवेदन पर, मीरारोड हिन्दू स्मशान भूमि में लकड़े का गोडाउन बनाने का कार्य का भूमि पूजन आज गुरुवार,सुबह 11 बजे किया गया। भूमिपूजन के कार्यक्रम मे महेश माछी, जयप्रकाश पाण्डेय, जिग्ना शाह, एस.पी. मौर्या, रंजित सुनार, राजेश यादव, सुमित सिंह, सौरभ शर्मा, बबलू त्रिपाठी, रमाशंकर पाल, ब्रिजेश त्रिपाठी, मीना अग्रवाल, वनाजा देवडिगा, सिल्पा जानानी, दीपक जायसवाल, आरती सिंह, वैशाली भोईर, रोहित शाह, सतीष कोटियन, प्रदीप पाण्डेय आदि सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं रहिवासिय़ों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
0 Comments