प्राचार्या सुवर्णा गौरी ने किया विभागीय ऑनलाइन संगीत स्पर्धा का उद्घाटन


मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित स्कूल भले बंद नजर आ रहे हो, परंतु ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से बच्चों को लगातार प्रभावी शिक्षा दी जा रही शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल, शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी,उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, अधीक्षक मीना मारू तथा प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे के मार्गदर्शन में ,मुंबई पब्लिक स्कूल ,सांताक्रुज पूर्व ,मनपा हिंदी में आयोजित कार्यक्रम में, संगीत अकादमी की प्राचार्या सुवर्णा गौरी ने दो दिवसीय ऑनलाइन संगीत स्पर्धा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया विशेष रुप से उपस्थित रही। 17 तथा 18 जनवरी को एच पूर्व तथा एच पश्चिम के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे,संगीत शिक्षिका श्रुति विचारे, अरुणा चौधरी ,हेमाली पिंगले, प्रधानाध्यापक विजय यादव, डॉ नागेश पांडे, भरत पांडे ,अंजू चौबे उपस्थित रहे। सुगम संगीत , शास्त्रीय संगीत, नाट्य  संगीत तथा समूह गीत के रूप में स्पर्धा का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments