जेएमएम सुप्रीमों शिबू सोरेन दोबारा हुए कोरोना संक्रमित


नयी दिल्ली, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एक बार फिर कोरोना पॉजेटिव पाए गए, जिसके कारण उनके निवास पर रहने वालों ६ लोगों की भी जाँच रिपोर्ट पॉजेटिव आयी हुई है| पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को दूसरी बार कोरोना पॉजेटिव हुए हैं| २२ अगस्त २०२० में कोरोना की पहली लहर में भी वे संक्रमित हुए थे| इसके बाद से उन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था| एक माह बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था| उस समय सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे| इस समय रूपी सोरेन स्वस्थ हैं|

Post a Comment

0 Comments