शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर ने किया लोकार्पण


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका एच पूर्व विभाग खेरवाड़ी सिग्नल के पास फिर से बनाई गई परिरक्षण चौकी तथा रास्ता चौकी का लोकार्पण शिवसेना नगरसेवक  चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर ने फीता काटकर  किया। इस अवसर पर पेखलेसाहेब,बरकेसाहेब, प्रकाश हुलवन,शिव सहकार सेना लोकसभा संघटक  संदीप माडये,उपशाखाप्रमुख जनार्दन पडवळ, विकास भगत, सिध्दनाथ सरोज, शिवसैनिक तथा मनपा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments