बोईसर, २६ जनवरी गणतंत्र दिवस पर ६ वाय ४७ फुट के चित्र का प्रदर्शन आदिवासी संस्कृति की ऐतिहासिक व दुर्लभ प्रदर्शनी देखा जा सकता है| इस अवसर पर देश भर से २५० आदिवासी चित्रकारों द्वारा भाग लिया जायेगा, जिसमें राज्य के पालघर जिले से २० दुर्लभ ऐतिहासिक आदिवासी की ओर से चित्रकारों की तस्वीरें को शामिल किया जायेगा| इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से देश के कोने-कोने से आदिवासी संस्कृतिक की दुर्लभ झांकी को लेकर चित्रकार पहुंचेगें | देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत पालघर के चित्र कलाकार आपने कार्य से काफी संतुष्ट महसूस कर रहे हैं|
0 Comments