उत्तर भारतीय उद्योगपतियों के प्रेरणास्रोत बने दिनेश उपाध्याय


भायंदर। गंगा यमुना का प्रदेश कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की माटी में पैदा हुए अनेक विभूतियों ने विश्व में यूपी का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश के अनेक उद्योगपति आज देश के विभिन्न भागों के साथ-साथ विदेशों में भी कारोबार फैलाए हुए हैं। परंतु उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना करने वाले यूपी के उद्योगपतियों की कमी महसूस की जाती रही है। यही कारण है कि समय-समय पर यूपी के मुख्यमंत्रियों को उद्योगपतियों से लगातार यूपी में उद्योग लगाने की अपील करनी पड़ी है। मीरा रोड में रहने वाले दिनेश उपाध्याय, जौनपुर जिला के महाराजगंज क्षेत्र में पैदा हुए। उनका बेटा और बहू अमेरिका में प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं। बेटे और बहू के बार-बार आमंत्रण के बावजूद वे अमेरिका नहीं गए। प्रख्यात लीलैंड कंपनी के मैनेजर पद से सेवानिवृत्त दिनेश उपाध्याय, ट्विटर के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी अच्छा सुझाव देते रहे हैं। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके एक सुझाव पर अमल करते हुए पुराने वाहनों को नष्ट करने के लिए 2021 में एक योजना क्रियान्वित की। प्रधानमंत्री की 6R संकल्पना के मानक के अनुरूप दिनेश उपाध्याय ने 2018 में ही ग्रेटर नोएडा में डॉस नेक्सट जेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी शुरू कर चुके हैं। यह कंपनी उन्होंने स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत यूपी के मुख्यमंत्री योगी की अपील पर शुरू की है। देखा जाए तो दिनेश उपाध्याय यूपी के उद्योगपतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।

Post a Comment

0 Comments