कचरा ठेकेदारों की बदौलत ववेिश मनपा पर 133.58 करोड़ का जुर्माना

 

वसई में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ने के कारण हरित लवादा ने लगाया आर्थिक दण्ड

वसई ( संवाददाता) वसई विरार शहर महापालिका के कचरा प्रबंधन व साफ सफाई में हलगर्जीपने से बढ़ते वायु पदूषण को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र की पर्यावरण नियंत्रक संस्था 'हरित लवादा'ने पालिका प्रशासन पर, 113.58 करोड़ रुपयों का दण्ड लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका के कचरा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों की हलगर्जी से न तो समय पर नियमित रूप से कचरा उठाया जाता है न ही डपिंग ग्राउण्ड में इकठ्ठा हुए कचरे का सुरक्षित विसर्जन ही किया जाता है। कचरे को ठेकेदार डंपिंग ग्राउण्ड में ही जलाते हैं, जिससे वायु प्रदूषण भयंकर होता जा रहा है। साथ ही उठाये न जाने से जगह-जगह फैलने वाला कचरा जल निकास के नालों में जमा होकर सड़ता-विजविजाता है, जिससे हानि कारक दुर्गंध ही नहीं गैसें भी निकलती हैं जो पर्यावरण को तेजी से प्रदूषित करती है। 'हरित लवादा मनपा पर 10 लाख 50 हजार का दण्ड प्रतिदिन लगा रही है, जो अबतक कुल 133.58 करोड़ रूपये हो चुका है। पालिका प्रशासन अपने प्रिय ठेकेदारों को ठेके देकर, इतनी बड़ी धनराशि से दण्डित हो चुकी है, जिसका भुगतान निश्चय ही नागरिकों के वसूले धन से किया जायेगा | 'हरित लवादा' को दण्ड का भुगतान आम जनता पर कर लगा कर नहीं बल्कि कचरा माफिया टेके दारों से वसूल कर किये जाने की मांग स्थानीय निवासियों ने की है

Post a Comment

0 Comments