लॉटरी सिस्टम से किया गया 34 बच्चों का चुनाव


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित प्रतिक्षा नगर सीबीएसई स्कूल, अंधेरी पश्चिम में नर्सरी के लिए लॉटरी द्वारा 34 बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया। के/ पश्चिम की प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती अफसाना कलीम जिया ने बताया कि कुल 244 अभिभावकों ने अपने बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन किया था। शुक्रवार को पारदर्शी तथा निष्पक्ष तरीके से लॉटरी निकालकर 34 बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नगरसेवक राजू पेडणेकर, नोडल अधिकारी श्रीमती भाग्यश्री यादव ,एसएमसी अध्यक्ष सना खान, नजीब खलीफा, संदीपन घुले समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments