चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अमन पांडे ने किया नाम रोशन


मुंबई। आज़ के समय में परिवार के रहन - सहन, अच्छे संस्कार और मूल्यों का कितना महत्व है कि मुंबई के सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट  रमेश पांडेय के पुत्र अमन पांडेय ने चार्टर्ड अकाउंटेंट 2021 की अखिल भारतीय परीक्षा मात्र 21 वर्ष की उम्र में  स्तरीय सफलता के साथ उत्तीर्ण कर लिया है।  अमन मात्र 21 वर्ष की उम्र में, प्रथम प्रयास में, इस  कठिन परीक्षा में सफलता पाने वाले देश के विरल विद्यार्थियों में से एक हैं। इसके साथ ही अमन ने मुंबई के सुप्रसिद्ध आर ए पोद्दार महाविद्यालय से बी कॉम  की परीक्षा भी स्तरीय सफलाता के साथ उत्तीर्ण कर लिया है। अमन आगे कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं। इस सफ़लता पर अमन का कहना है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रेरणा मुझे मेरे पिता श्री रमेश पांडेय से मिली। मेरे पिताजी मुझे हमेशा यही सिखाते हैं कि श्रम और सफ़लता  एक दूसरे के पर्याय हैं। यही मेरे जीवन का मंत्र है। अमन की इस सफ़लता पर अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व सुप्रसिद्ध शिक्षाविद व साहित्यकार प्रो दयानंद तिवारी ने अमन को बधाई देते हुए कहा कि  रमेश पांडेय का परिवार आज़ के युग में एक उदाहरण है।  जिसमें संस्कार और ईमानदारी कूट कूट कर भरी हुई है। स्वयं रमेश पांडेय एक मेहनती और ईमानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने सामान्य परिवार में जन्म लेकर अपने मेहनत के बल पर मुंबई में अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण ऊंचाई प्राप्त किया है। उनके परिवार का हर सदस्य वर्षों पहले यह कसम खा चुका है कि हम झूठ नहीं बोलेंगे। हमे रमेश पांडेय और उसके पूरे परिवार पर गर्व है। उनकी बेटी भी मुंबई के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से बी डी एस की  पढ़ाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments