पानी माफियाओं के दबावों के चलते 'पानी की आडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने में कतरा रही है वविश मनपा- मनोज बारोट
नालासोपारा ( संवाददाता)। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा 'हर घर नल' योजना अंतर्गत प्रत्येक महानगर पालिका को करोड़ों रुपयों की 'निधि' प्रदान की गई है। किंतु वविश मनपा क्षेत्र में लोग ' पेयजल' न मिलपाने से त्रस्त'हैं। उक्त योजना में कहा गया है कि प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 80 लीटर पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए, जिसमें अनेक क्षेत्रों में मनपा पेयजलापूर्ति में नाकारा साबित हो रही है, ऐसा आरोप वसई-विरार शहर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने मनपा प्रशासन पर लगाया है।
जानकारी मिली है कि दि०-17-11-2021 को महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री व पालघर जिले के पालक मंत्री दादा साहेब भुसे ने वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के स्थानीय पदाधिकारियों ने तालुका के मनपा क्षेत्रों में पानी की किल्लत' का प्रश्न उठाया था। किंतु पालिका प्रशासन द्वारा समाधान कारक जवाब न दिये जाने के कारण, 'पानी की किल्लत'को गंभीर समस्या मानते हुए, सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने पालिका प्रशासन से पानी समस्या की ऑडिट रिपोर्ट पेश किये जाने की मांग की थी। पालक मंत्री ने एका महीने के अंदर ही पानी समस्या की ऑडिट रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करने का आदेश पालिका प्रशासन को दिया था। किंतु 3 महीने बाद भी पालिका द्वारा किसी भी पानी माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। संभवतः पाणी समस्या की ऑडिट रिपोर्ट भी पालिका ने तैयार नहीं की होगी ?
भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने उक्त संबंध में आयुक्त को दि०-07-02-2022 की पत्र देकर पालक मंत्री द्वारा आदेश की गई 'पानी समस्या की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक किये जाने की मांग की है, किंतु अब तक रिपोर्ट नहीं दी गई है। भाजपा नेता बारोट का कहना है कि नागरिक पेयजल के लिये दर-दर भटक रहे हैं, जबकि पानी माफिया खुले आम जनता को लूट रहे हैं। मनपा प्रशासन पानी माफियाओं के सामने घुटने टेकता नज़र, आता है। उन्होंने कहा है कि पालिका प्रशासन लोगों को नये नल कनेक्शन देना महीनों से बंद कर दिया है। मनोज बारोट ने तत्काल नये नल कनेक्शन्स आवंटित किये जाने की मांग की है। इस आशय के पत्र भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री व पालक मंत्री को भी ई-मेल द्वारा प्रेषित किया है।
0 Comments