श्रीमती केएल तिवारी डिग्री कॉलेज के बच्चों ने की कलंब बीच की सफाई


पालघर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्रीमती के एल तिवारी डिग्री कॉलेज, नालासोपारा पश्चिम के बच्चों ने 5 फरवरी को कलंब बीच की सफाई  कर न सिर्फ सामाजिक दायित्वों का पालन किया, अपितु लोगों को गंदगी न करने तथा साफ सफाई करने के लिए प्रेरित भी किया। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी तथा सचिव राहुल तिवारी के निर्देश पर कॉलेज के बच्चों द्वारा की गई सफाई का आसपास के लोगों ने सराहना की। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अंजू आर्य तथा स्टाफ के अन्य सदस्यों प्रशांत पंधारी, अन्नू यादव, पवित्र आचार्य के मार्गदर्शन में कॉलेज के 40 बच्चों ने सफाई कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था आईडीएफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ज्ञातव्य है कि इस बीच पर सबसे ज्यादा गंदगी होती है।

Post a Comment

0 Comments