खबरें पूर्वांचल / वसई
नालासोपारा पूर्व के विभीन्न क्षेत्रों मे मनाया गया पत्रकार प्रेम चौबे का जन्मदिन, मूलतःउ.प्र. के जनपद भदोही के औराई के मूल निवासी पत्रकार प्रेम चौबे ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन मिर्जापुर मंडल के सचिव है,तथा विभीन्न अखबारों व पत्रिकाओं मे अपनी लेखनी का जलवा बिखेर चुके हैं।
AKP न्यूज- दैनिक आज का प्रहरी व राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक अखबार योगरस तथा ह्यूमन टूडे मासिक मे बतौर पत्रकार के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है। अपने जीवन के पचासवे वसंत मे प्रवेश कर रहे पत्रकार प्रेम चौबे को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का आशीर्वाद एवं बधाई संदेश मिला तो, नालासोपारा के युवा विधायक क्षितिज ठाकुर ने उनकी साफ - सुथरी और बेहतरीन पत्रकारिता के साथ बेमिसाल व्यक्तित्व कहते हुए जन्मदिन की बधाई दी, पूर्व सभापति भरत भाई मकवाना निवर्तमान नगरसेवक /नगरसेविका और भाजपा नेता मनोज बारोट सहित तमाम राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, साहित्यकार व पत्रकार जन्मदिन की बधाई देने मे शामिल रहे।जन्मदिन को खास बनाने वाले सभी लोगो का पत्रकार प्रेम चौबे ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
0 Comments