वसई (संवाददाता)उद्यमियों व विभिन्न व्यवसायियों को कार्यालय की उपयुक्त जगह उपलब्ध कराने वाली वसई तालुका की पहली कंपनी, " को-वर्किंग स्पेस डी-फैक्ट्री" की स्थापना चार वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुके हैं। ऐसी जानकारी उक्त कंपनी के संस्थापक/ संचालका घवल नितिन म्हात्रे ने पत्रकार परिषद में दी है। वह मूलतः वसई के ही निवासी है।
जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी (फैक्ट्री) शहरों में कार्यस्थल की किल्लते झेल रहे व्यवसायियों व उद्यमियों के लिए वरदान साबित हो रही है। उक्त कंपनी विभिन्न व्यवसायियों को एक ही स्थल पर या इमारत में सुव्यवस्थित, सुविधायुक्त एवं आधुनिक संसाधनों से युक्त कार्यालय 'भाड़े' पर प्रदान कर रही है। लोगों को शहरों में कार्यालय के लिए जगह भाड़े पर लेना, उसे फर्निचर्स व अन्य उपयोगी उपकरणों से सुसज्जित करना काफी कठिन व श्रमकारक होता है किंतु यदि उसे पूर्ण रूप से सुसज्जित कार्यालय एक ही स्थल पर मिल जाता है तो उसे अपने व्यवसाय को करने में और भी सहूलियतें होती हैं। साथ ही विभिन्न प्रकृति के व्यवसायी एक परिवार की तरह कार्य करने का एहसास दिलाते हैं'
'को- बुकिंग स्पेस डी फैक्ट्री' व्यवसायियों व उद्यमियों को उसी स्थल पर वाजिब व किफायती मूल्य पर हाई स्पीड इंटर्नेट, 24 घंटों जेनरेटर की सुविधा, प्रिंटर व अन्य सेवायें, उच्च श्रेणी का सुरक्षित नेटवर्क, समुचित रूप से सुसज्जित कार्यालय, लॉकर्स, कैफे हाउस, स्वच्छता सेवायें, इत्यादि प्रदान करती है। कार्यालय की उपलब्धता सिंगल सीटर, 5 -7 सीटर, ओपन डेस्क, फिक्स डेस्क, 3 सीटर केबिन, 12-14 सीटर केबिन, कॉफ्रेंस रूम, व मीटिंग पाँड ईत्यादि समुचित 'भाड़े' पर उपलब्ध कराती है। वर्तमान में 15 बड़े व 60 से अधिक लघु स्तरीय व्यवसायी व उद्यमी उक्त फैक्ट्री के कार्यस्थल का लाभ उठा रहे हैं।
0 Comments