कुशहा में आयोजित मूर्ति स्थापना समारोह में पुष्यमित्र दुबे के भक्ति गीतों ने बांधा समां


जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित कुशहा गांव में आयोजित मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन प्रख्यात युवा गायक पुष्यमित्र दुबे के भक्ति गीतों ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। 2018 में टी सीरीज के माध्यम से एल्बम की शुरुआत करने वाले पुष्यमित्र दुबे यूट्यूब चैनल पर स्वरागिनी म्यूजिक वर्ल्ड नाम से संगीत की दुनिया में पहचाने जाते हैं। कार्यक्रम के अंतिम दिन अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। पूर्व विधायक बाबा दुबे, कांग्रेस प्रत्याशी आरती सिंह, प्रधानाचार्य विनोद तिवारी , पूर्व प्रधानाचार्य रमेश सिंह,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, अमरनाथ तिवारी, सभाजीत तिवारी, रामकीर्ति दुबे, पूर्व प्रधान चंचल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राय साहब सिंह ,रामसागर सिंह, वरुण सिंह, प्रमोद सिंह, कल्लू दुबे, अरविंद सिंह, रमाशंकर मिश्रा, अवनीश पांडे, अजय सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments