लखनऊ । गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक , सतर्कता मुख्यालय, उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन ,श्री शिव स्वरूप को भारत के राष्ट्रपति महोदय द्वारा उनकी दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया गया । इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर फैल गयी है। बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव व मुंबई प्रभारी मुकेश कुमार मासूम ने श्री शिव स्वरूप को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।इसी प्रकार व्यक्तित्व के धनी एवं मिलनसार पुलिस उपाधीक्षक श्री शिवस्वरूप जी को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राष्ट्रपति पदक मिलने पर पुरषोत्तम कुशवाहा , जनार्दन कुशवाहा , रामजी कुशवाहा , मुंबई के उद्योगपति व समाजसेवक परशुराम यादव, मुनीब कुशवाहा , रामायण कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा आदि ने शिव स्वरूप को शुभकामनाएँ दी हैं।बतादें कि श्री शिव स्वरूप 18/07/1981 को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ( पी ए सी ) में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए तथा दिसंबर 1987 को मुख्य आरक्षी के पद को सुशोभित किया । इसके बाद कम्पनी कमांडर और फिर जून 2015 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किये गये । इनकी जिम्मेदारी और ईमानदारी से किये गये कार्यों को हमेशा सराहा गया । 15 जुलाई 2021 से आप पुलिस उपाधीक्षक के पद पर सतर्कता मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विभागीय अधिकारी भी मानते हैं कि श्री शिव स्वरूप एक अनुभवी, कर्मठ , परिश्रमी , तथा कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। वे अपने कार्यों को ईमानदारी , जिम्मेदारी , रुचिपूर्वक और समर्पण भावना के करने के लिये पहचाने जाते हैं। इससे पूर्व इनको 15 अगस्त 2005 को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा 26 जनवरी 2013 को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है।श्री शिव स्वरूप उच्च कोटि के एथलीट भी रहे हैं। उन्होंने अखिल भारोत्तोलन प्रतियोगिता जालंधर , पंजाब में 1995 में भाग लिया तथा 2001 में भारोत्तोलन रेफरी भी रहे हैं। वे पूर्व मुख्य मंत्रियों के सुरक्षा अधिकारी भी ( 2008 to 2012 ) रह चुके हैं। उनका बचपन अत्यंत गरीबी और अभाव में बीता ।वे अपने परिवार के इकलौते शिक्षित व्यक्ति हैं। अपनी जिद - जुनून और संघर्ष के दम पर वे इस मकाम तक पहुंचे हैं।
मुकेश कुमार मासूम के मुताबिक श्री शिव स्वरूप समाज और देश के लिये एक आदर्श उदाहरण हैं ।
0 Comments