बहुजन विकास आघाडी द्वारा रोज़गार मेला का आयोजन सम्पन्न

 

नालासोपारा : (संवाददाता)पालघर जिले के नालासोपारा शहर पूर्वी क्षेत्र के प्रगति नगर में बहुजन विकास आघाडी कि तरफ से वार्ड नम्बर 39 में बहुजन विकास आघाडी के संस्थापक व लोकनेता हितेंद्र ठाकुर, युवा आमदर क्षितिज ठाकुर,वसई-विरार शहर महानगरपालिका के प्रथम महापौर राजीव पाटिल के नेतृत्व मे रोज़गार मेला का आयोजन किया गया। जिसमे 150 से 200 लोगो को रोजगार नियुक्ति पत्र दिया गया

पूर्व उपमहापौर उमेश नाइक पूर्व महापौर रुपेश जाधव, पूर्व सभापति भरत मकवाना , पूर्व सभापति नीलेश देशमुख पूर्व नगर सेवक हार्दिक राउत पूर्व नगर सेवक अरुण जाधव ,डॉक्टर सजंय जाधव, नीलेश चौधरी का इस आयोजन में पूरा सहयोग रहा 

इस कार्यक्रम के आयोजक प्रेरणा सवरूप नीलेश चौधरी,बाबू गावड़े, भास्कर पुजारी, दीपक तिवारी ,वार्ड अध्यक्ष तौफ़ीक़ ,राउत,अजीत नेपाने ,मोहसिन शेख, रियाज़ सय्यद, सत्यप्रकाश सिंह, बृजेश शुक्ला,वार्ड 39 की महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे साथ ही सहयोगी समाज सेविका श्रीमती मीरा दुबे,आरती पांडेय, एकता सिंह, मधु सिंह , मंजू गोस्वामी,नजमा ,समीमा, नमिता, अनम, शशि के अथक प्रयास और सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन शांति पूर्व समन्न हुआ। आयोजक मंडल ने जुल्फिकार मेमन को हार्दिक अभिनंदन व शुभकामनाएं दिए साथ ही साथ सभी पत्रकार भइयो का भी आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments