भायंदर। इंद्रलोक परिसर में कचरा प्रकल्प केंद्र के विरोध में स्थानीय जनता ने आज एक बार फिर शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे के नेतृत्व में आंदोलन किया। आंदोलन स्थल पर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने जनता को आश्वाशन दिया कि किसी भी हालत में कचरा प्रकल्प केंद्र नहीं बनने देंगे।महानगरपालिका,भाजपा सत्ताधारियों द्वारा प्रस्तावित कचरा विलागीकरण प्रकल्प इंद्रलोक सर्वे क्रमांक 219 जो प्राथमिक विद्यालय के लिये आरक्षित है। उस पर सत्ताधारी बिना स्थानीय जनता को विश्वास में लिए कचरा हेतु प्रकल्प बनाने जा रहे हैं। जिसका स्थानीय शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडेय ने पिछले महासभा में तीव्र विरोध किया था। स्थानीय रहिवासी इंद्रलोक फेस 1,2,3,4,5,6 की सोसाइटीयो के चेयरमैन,सेक्रेटरी,आइडियल पार्क,रामदेव पार्क,गोल्डन नेस्ट जैसी सोसायटी के रहिवासी तीव्र विरोध में शामिल रहे।नागरिक इस कचरा प्रकल्प का विरोध कर रहे हैं। और वहां स्कूल आरक्षण पर स्कूल ही बने ,ऐसी माग के साथ दो बार आंदोलन भी कर चुके है,शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कचरा प्रकल्प के विरोध में आत्मदाह करने की धमकी प्रशासन को दी है। क्षेत्रीय विधायक प्रताप सरनाईक ने आज प्रस्तावित सर्वे नंबर 219 पर दौरा कर स्थानीय पुलिस महकमे के साथ-साथ मनपा आयुक्त से प्रस्ताव को विखंडन करने के लिये कहा। विखंडन के लिये लिखे पत्र में विधायक प्रताप सरनाईक ने शहर की आबादी से दूर प्रकल्प को बनाने के लिए निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से सर्वे नंबर 219 पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण न करने का निवेदन किया है। शिवसेना द्वारा निरंतर हो रहे इस विरोध का प्रशासन पर गहरा दबाव है। स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, उपमहापौर हसमुख गहलोत प्रकल्प के लिए इतने ही चिंतित हैं तो सी एंड रॉक होटल के पीछे शहर के बाहर प्रकल्प को स्थापित करें। जनता को तकलीफ देने का कार्य स्थानीय भारतीय जनता पार्टी न करें और उन्होंने शैलेश पांडे को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारे रहते आपको आत्मदाह करने की जरूरत नहीं है। हम किसी भी सूरत में प्रकल्प को यहां पर बनने नहीं देंगे। इस अवसर पर आसपास की सोसाइटीओ के सैकड़ों लोग के साथ नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। इस आंदोलन के समय विरोधी पक्षनेता धनेश पाटिल,नगरसेवक प्रवीण पाटिल,नगरसेविका स्नेहा पांडेय,तारा घरत,जयंतीलाल पाटिल,पूजा अमगावकर,उपजिला प्रमुख शंकर विरकर,पवन घरत,अमित मोरे,आकांक्षा विरकर,शिक्षण प्रेमी जे.बी.सिंह,मनोज दीक्षित,श्याम तिवारी,आस्तिक म्हात्रे,संकेत गुरव,जय प्रकाश दुबे (वेंकटेश),लालू पांडेय, सुनिल सोदे एवं सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments