सर्वांगीण विकास हेतु समाज के नौजवान समर्पित-हरिकेश शर्मा नंदवंशी

मुंबई।राजनैतिक परिप्रेक्ष्य से देखा जाए तो इस बार सभी समुदायों को सभी पार्टियों ने अपना विधायक चुना है। उत्तर प्रदेश की राजनीति अपनी चरम सीमा पर भाग्य आजमा रही है।मुंबई से वरिष्ठ समाजसेवी हरिकेश शर्मा नंदवंशी ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे हैं सैन (नाई) सपूत, लोकप्रिय,राजनीतिक आदर्श पालक, जननायक कर्पूरी ठाकुर फार्मूला के संवाहक संजय विद्यार्थी -301-गौरा विधान सभा गोंडा समाज वादी पार्ट्री से उम्मीदवार बनकर अपना भाग्य आजमा रहे हैं वही सुशील कुमार शर्मा -368-विधान सभा मुगरा बादशाहपुर जौनपुर मौलिक अधिकार पार्टी इसी कडी में चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। दोनों ही सशक्त उम्मीदवार जी-जान से दिन-रात जनसंपर्क में लगे हुए हैं। इनके जनसंपर्क को देख कर लगता है विषय सुनिश्चित है। जनसंपर्क देखकर अन्य पार्टियां परेशान नजर आ रही है।अन्य राजनीतिक पार्टीयों से सैन,सविता, श्रीवास (नाई) समाज के विभिन्न प्रत्याशियों को लोकतंत्र के महापर्व मे चुनावी प्रत्याशियों को युवा,प्रौढ बुजुर्ग, महिलाओं ,जनता जनार्दन,(मतदाताओं) द्वारा मिल रहा अपार जन समर्थन,प्यार,स्नेह देखकर आभास ही नही सुनिश्चित लग रहा है कि मतदाता गंण जन प्रतिनिधियों के कुशल कार्य का निरीक्षण करते हुए अपने,अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, नवनिर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार, एंव अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु चुनावी समर मे प्रमुखता से अपना अमूल्य मत देकर विजयी बनाकर क्षेत्रीय विकास मे अतुलनीय योगदान देना ठान लिया है।

Post a Comment

0 Comments