बदलापुर: होनहार विरवान के, होत न चिकने पात, इस कथन को चरितार्थ करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़सरा ग्राम के निवासी ऋषभ तिवारी ने अपने पहले ही प्रयास मे यूजीसी - नेट द्वारा आयोजित परिक्षा को 99.13 परसेन्टाईल अंको के साथ उत्तीर्ण करके पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है । ऋषभ तिवारी ने अपनी प्राथमिक तक की शिक्षा गाँव के प्राथमिक विद्यालय बड़सरा से एवं हाईस्कूल और इण्टरमिडिएट तक की शिक्षा श्री बजरंग इन्टर कालेज घनश्यामपुर से और उच्च शिक्षा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ग्रहण की । क्षेत्रवासियों के अनुसार ऋषभ तिवारी ने अपनी तैयारी घर पर ही रहकर पूरा किया । मिलनसार स्वभाव के ऋषभ तिवारी की सफलता की खबर मिलते ही उनके पिता रमेश तिवारी और भाई विकास एवं अवकाश तिवारी को बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है । बधाई देने वालों मे राजीव कुमार पान्डेय, अखिलेश यादव, प्रा वि बड़सरा के प्रधानाध्यापक हरिश्चन्द्र यादव, श्याम लाल यादव, प्रवेश पान्डेय, राजकुमार, फूल चन्द, रतनप्रकास, हरिओम तिवारी आदि है ।
0 Comments