खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए- समाजसेवी मनोज मिश्रा


भदोही : गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में मौनी अमावस्या के मौके पर मंगलवार को कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मनोज मिश्रा ने किया। 
उद्घाटन के समय मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया और एक ओवर बल्लेबाजी भी की ।और खिलाडियों को संबोधित करते हुए मनोज मिश्रा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से आपसी प्रेम और सौहार्द को बढावा मिलता है। साथ में खेल से प्रतिभा का विकास होता है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है। केवल प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है।वही कौलापुर निवासी पत्रकार अंकित पाण्डेय ने भी खेल को एक विकास का सही माध्यम बताया और कहा कि खेल को हमें आपसी मजबूती मिलती है। और प्रतियोगितात्मक माहौल की आज जरूरत है। इस मौके पर  कृष्ण कुमार शुक्ला,रिंकू, सुंदरम,आदर्श उपाध्याय,अनिल यादव,अंकुर मिश्रा,सौरभ,समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments