महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी उचित कदम– मंगल प्रभात


मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता व मंत्री नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से उनके कनेक्शन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि कि देश में आतंकी कार्रवाइयों को अंजाम देनेवाले लोगों से संबंध रखनेवाले आरोपियों पर कार्रवाई सर्वथा उचित है।ये दुर्भाग्य है कि गौरवशाली इतिहास रखनेवाले महाराष्ट्र राज्य के एक मंत्री को अंडरवर्ल्ड से संबंध व आर्थिक व्यवहार के कारण गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों से संबंधित आरोपियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाना चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।मुंबई बम ब्लास्ट में जिन आतंकवादियों ने 257 निर्दोष मुंबईकरों की जान ली तथा हजारों लोगों को घायल किया, उन  आतंकवादियों से नवाब मलिक ने रिश्ता रखा तथा उनके साथ व्यवसाय किया, ऐसे नवाब मलिक को देशवासी कभी माफ नहीं करेंगे। श्री लोढ़ा ने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुडा मुद्दा है , इस विषय में सभी दलो  को राजनीति छोड़कर केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए ।

Post a Comment

0 Comments