मुंबई। छत्रपति शिवाजी शिवाजी महाराज की लड़ाई अन्याय के खिलाफ थी और उन्होंने भारतीयों में देशाभिमान को जगाने का काम किया, यह बात आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कही। चांदीवली के काजूपाडा और जरीमरी विभाग में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को वे संबोधित कर रहे थे।चांदीवली के प्रभात नगर स्थित गुरुकुल कोचिंग क्लासेस में अनिल गलगली के साथ वजीर चांद मुल्ला, किशोर ढमाल, बाबू बत्तेली, एड कैलास आगवणे, मुख्तार शेख, राजकुमार विश्वकर्मा, रत्नाकर शेट्टी, शैलेश सिंह, अजीज खान, फरीद खान, संदीप येजरे, मिलिंद पुजारी, राजेंद्र ढवले उपस्थित थे। वही जरीमरी के मॅक्सेस सिनेमा के पास संभाजी ब्रिगेड के उत्तर मध्य जिला द्वारा आयोजित जयंती के मौके पर अनिल गलगली सहित सुदाम साहिल, राम साहू, फरीद खान, दत्ता शेलके, संतोष कांबले, पेरियर कोटियन, सरफराज शेख, राजू खान उपस्थित थे।
0 Comments