ठाणे में चल रहे 'जुआ अड्डों' को पुलिस का संरक्षण


'जुए' में बर्बाद हो रही वर्तमान व युवापीढ़ी के हितार्थ जुआ अड्डों को बंद कराये ठाणे पुलिस- क्रांतिकारी  जयहिंद सेना
ठाणे ( संवाददाता) महानगर मुंबई से सटे ठाणे शहर में कई जगह जुए के अड्डे बन गये हैं, जहां वर्तमान व युवापीढ़ी को आर्थिक रूप से लूट कर उन्हें बेरोजगार व नाकारा बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक "जुए" में अपनी गाढ़ी कमाई हार कर अनेक लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं, किंतु ठाणे पुलिस उन जुए के अड्डों को बंद कराने में नाकाम साबित हो रही है। इन जुए के अड्डों का कड़ा विरोध 'क्रांतीकारी जयहिंद सेना' के महासचिव राकेश व्ही अरोड़ा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से शिकायत किया है।
शिकायत कर्ता का कहना है कि ठाणे पुलिस के क्षेत्र में जुए के क्लब (जुआ अड्डे) जोर-शोर से शुरू हैं, जिनमें एकविरा सोशल क्लब, आर. के. सोशल क्लब, इंडिया सोशल क्लब, रवि सोशल क्लब, अनंता सोशल क्लब और साई मोरेश्वर सिडको क्लब इत्यादि प्रमुख हैं। शिकायतकर्ता अरोड़ा का कहना है कि उक्त सभी सोशल क्लब ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह के  संरक्षण में चल रहे हैं। कोई भी पुलिस अधिकारी उक्त जुआ अड्डों के विरुद्ध कारवाई करने की हिम्मत नहीं कर पाता है।

क्रांतिकारी जयहिंद सेना' के महासचिव इन जुए के अड्डों की शिकायतें ठाणे पुलिस के शीर्ष अधिकारियों समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कर चुके हैं, किंतु वर्तमान व युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले जुए के अड्डों को कोई भी पुलिस अधिकारी बंद नहीं करा पाया है। क्योंकि पुलिस व जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से जुआ अड्डों' के संचालकों के गहरे आर्थिक संबंध हैं। ऐसी आशंकाएं स्थानीय नागरिकों ने व्यक्त की है। कांतिकारी जयहिन्द सेन के पदाधिकारियों का कहना है कि देश-समाज व राष्ट्र के हित के लिए वे अपना प्रयास व संघर्ष जारी रखेंगे

Post a Comment

0 Comments