चिटफंड कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए नवघर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार


भायंदर। भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस ने 40 हफ्ते में धन दोगुना करने वाली एक कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रविंद्र शिवाजी झरे है। अदालत ने आरोपी को 10 दिन तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवघर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भायंदर पूर्व के पंचरत्न हाउसिंग सोसायटी में रहने वाला रविंद्र शिवाजी झरे पास के एक कमर्शियल गाली में अस्मिता इंटरप्राइजेज नाम की एक चिटफंड कंपनी चला रहा था। वह लोगों से उनकी रकम 40 हफ्ते में दोगुना करने की बात कह कर पैसे जमा करवा रहा था। लोगों को एकमुश्त कम से कम 10000 रुपए जमा करने को कहां गया था। हर सप्ताह जमा राशि का 5 प्रतिशत रिफंड किया जा रहा था। 40 हफ्तों में 20000 रुपए जमा किए गए व्यक्ति को मिल जाना था। नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई ने प्राप्त सूचना के आधार पर जांच कराई तो पता चला कि अस्मिता इंटरप्राइजेज द्वारा बिना किसी अधिकृत अनुमति के निवेश योजना चलाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सलाह के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी झरे के कार्यालय से प्राप्त नगदी तथा बैंकों में जमा राशि को जप्त कर लिया है। यह राशि 2 करोड़ 73 लाख 68 हजार रुपए बताई गई है। निवेशकों को पैसा जमा कराने के लिए लाने वाले एजेंट को 1 से 4 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे, पुलिस उप निरीक्षक राम कदम, पुलिस उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल, पुलिस हवलदार संजय पाटिल ,अदक, प्रशांत बाघ, नवानाथ माने, राठौड़, वैशाली उगले, सिपाही आकाश वाकडे, महिला होमगार्ड शेलार तथा महिला होमगार्ड चव्हाण की टीम ने यह कामयाबी हासिल की।

Post a Comment

0 Comments