बाबा दुबे के पक्ष में दलित मतदाताओं के झुकाव से भाजपा में बढ़ी बेचैनी

 

जौनपुर (बदलापुर)। बदलापुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी ओम प्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे के पक्ष में सभी वर्ग के मतदाताओं का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है। आज विधानसभा के सुतौली, बड़सरा तथा गढ़ा गोपालापुर गांव की दलित बस्तियों में आयोजित बैठकों में जिस तरह से दलित मतदाता खुलकर बाबा दुबे के पक्ष में सामने आए हैं, उसे देख कर भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी बढ़ गई है। बाबा दुबे के सुपुत्र पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अरुण दुबे ने दलित मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने के बाद नल ,सड़क आवास, बिजली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी अनेक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनके गौरव तथा सम्मान की सुरक्षा की जाएगी। भोजपुरी भाषा में भाषण देते हुए अरुण दुबे ने कहा कि सभी वर्ग के मतदाताओं के आशीर्वाद से इस बार बाबा दुबे रिकॉर्ड मतों से विजई होंगे। दलित बस्तियों में हुई बैठकों को डॉ रूपेश कुमार गौतम, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, राजेश यादव ने भी संबोधित किया।रमेश  ,रायसाहब,  मेहीलाल गौतम, सीताराम रजक, खरभान हरिजन ,हरिलाल हरिजन, मुरली धोबी, नंदलाल गौतम जैसे अनेक दलित नौजवान बाबा दुबे के पक्ष में लोगों से वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments