जौनपुर ,उ०प्र०। मड़ियाहूं में सत्य सनातन धर्म की बुलंद आवाज करने वाली प्रखर हिंदुत्ववादी संगठन राघवेंद्र सेवा मंच उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में राम विरोधियों पर जमकर बरसे मिश्र ने कहा कि करोणों राम भक्तो के आस्था का सम्मान करते हुए जो श्री राम का मंदिर बना रहे है हम उसके साथ है हिन्दू सनातन धर्म से खिलवाड़ करने वाला कभी भी सत्ता में अब नही आ सकता क्योंकि हर हिन्दू अब जाग गया है आगे उन्होंने कहा कि जिस देश मे पाकिस्तान का नारा लगता हो हिंदुस्तान में रहकर हिन्दू कोख से जन्म लेकर दूसरे किसी कौम को बढ़ावा देता हो ऐसे लोगो को सत्ता में आने का कोई अधिकार नही बनता है ।यह बात कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र बोल रहे थे। उन्होंने बेगर किसी राजनीतिक दल का नाम लेते हुए अपनी बात मंच से रखी आगे उन्होंने जोर देकर कहा कि राघवेंद्र सेवा मंच विगत 25 वर्षों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने इस पर कार्य किया और अब भारत हिन्दू रास्ट्र घोषित हो इसपर कार्य राघवेंद्र सेवा मंच के सभी पदाधिकारी करेंगे ।वही महाराष्ट्र की तरह राघवेंद्र सेवा मंच उत्तर प्रदेश में भी विस्तार करने का संकल्प उपस्थित पदाधिकारीयो ने लिया।मंचासीन विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रचार मंत्री जय प्रकाश तिवारी, मुंबई प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर मिश्र ,समाज सेवी व ग्राम प्रधान दिनेश सिंह एवं कमलेश दुबे आदि का सम्मान आयोजक राघवेंद्र सेवा मंच के उत्तर प्रदेश प्रभारी विनय दुबे,पप्पू, उत्तरप्रदेश संगठन मंत्री पवन कुमार दुबे , जिला सदस्य शैलेंद्र मिश्र ,मडियाहू तहसील अध्यक्ष सुनील पाठक, उपाध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डे व सक्रिय सदस्य चंदन प्रजापति ने पुष्प हार व भगवा शॉल से स्वागत किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने राघवेंद्र सेवा मंच का जौनपुर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह को नियुक्त किया तथा कई लोगो को मंच की सदस्यता दिलाई।वही राघवेंद्र सेवा मंच द्वारा बनाया गया स्टीकर ,,भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो,,का विमोचन उपस्थित मंच पर विराजमान अतिथियों के द्वारा किया गया बतादे की मंच के प्रेरणा स्रोत रहे बैकुंठवासी संत श्री महेश जी महाराज को याद कर वहां पर उपस्थित लोगो की आंखे नम हो गयी। कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित सभी राघवेंद्र सेवा मंच के पदाधिकारियों ने मंच प्रमुख के बात की सहमति अपने तालियों के गड़गड़ाहट से दी अंत मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
0 Comments