मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 12 फरवरी 2022 को जयंत महोत्सव के अंतर्गत दहिसर पूर्व के रावलपाड़ा में हिंदी भाषी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष दुबे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शक्ति सेवा संघ माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक डॉ ह्रदय नारायण मिश्रा का सत्कार किया गया । इस अवसर पर श्रीमति नयना का सत्कार भी किया गया। इस अवसर पर अंजनी मिश्रा ,देवेंद्र पांडेय, राकेश मिश्रा ,इंदल सरोज, इब्बन भाई, प्रमोद भाई ,सुनील गुप्ता,निजाम इराकी ,शिलाज काम्बले, इलियाश भाई, सल्लू शेख, एजाज शेख, सोनू यादव, मोहम्मद निजाम ,असलम शेख समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
0 Comments