बदलापुर के चुनावी मैदान में कांग्रेस की सुशिक्षित युवा प्रत्याशी आरती सिंह


जौनपुर। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक बौद्धिक विधानसभाओं के बीच अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले बदलापुर विधानसभा के चुनावी मैदान में कांग्रेस पार्टी ने इस बार पूर्व सांसद स्वर्गीय कमला प्रसाद सिंह की पौत्र वधू आरती सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। आरती सिंह युवा होने के साथ-साथ सुशिक्षित प्रत्याशी हैं, यही कारण है कि लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। आरती सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री जी, बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ की बात जरूर करते हैं, परंतु जब चुनाव आता है तो बेटियों को दरकिनार कर दिया जाता है। कांग्रेस ने एक बेटी को बदलापुर विधानसभा का प्रत्याशी बनाकर महिलाओं को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि बदलापुर के युवा मतदाताओं, बौद्धिक समाज के लोगों तथा महिलाओं के आशीर्वाद से उनकी विजय सुनिश्चित है। जनसंपर्क यात्रा के दौरान आज महमदपुर गुलरा गांव में, पांडे परिवार की तरफ से आरती सिंह का सम्मान करके आशीर्वाद दिया गया। दी ग्राम टुडे दैनिक अखबार के संपादक सुभाष चंद्र पांडे ने शाल ओढ़ाकर तथा मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने भागवत गीता की पुस्तक देकर आरती सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह ,अमित सिंह, नवीन पांडे, मुकेश पांडे, चमन पांडे, रोशन पांडे समेत पांडे परिवार के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments