जौनपुर (बदलापुर)। ब्राह्मणों ने हमेशा देश और राजनीति को नई दिशा और नई पहचान दी है। ब्राह्मणों के आशीर्वाद के बिना कोई भी राजनीतिक दल अपनी सर्वप्रिय पहचान नहीं बना सकता। बदलापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे ने 22 फरवरी को विधानसभा की ब्राह्मण बस्तियों में जन संपर्क करते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के उत्कर्ष तथा सम्मान की रक्षा के लिए वे समर्पित भावना से काम करते रहेंगे। महमदपुर गुलरा, गांव में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ श्रीपाल पांडे ने पांडे परिवार की तरफ से बाबा दुबे को शॉल ओढ़ाकर तथा चांदी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। 22 फरवरी को बाबा दुबे ने तिलवारी में संजय दुबे, सियारावासी में विपिन तिवारी, गोपालापुर में कृष्णदेव दुबे, गढ़ा पर संजय तिवारी, अहियापुर में शनि पाठक, घनश्यामपुर में लोलारक तिवारी, बड़सरा में पंडित परमानंद तिवारी , सम्मनपुर में डीएस तिवारी, बलुआ में सुनील उपाध्याय, पटखौली में शिवशंकर पाठक, देनुआ में छोटेलाल मिश्रा तथा देवा पट्टी में मनोज तिवारी के संयोजन में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण तिवारी, अमरनाथ तिवारी, अशोक दुबे , एडवोकेट राकेश मिश्रा, उमाकांत तिवारी, रामफेर पांडे, शेष नारायण तिवारी, फुलेश तिवारी, रमेश तिवारी, अमरनाथ तिवारी, भागवत तिवारी ,ओमप्रकाश तिवारी , प्रधान अवधेश तिवारी, तिनका तिवारी दयाराम उपाध्याय, मुकुंदधर तिवारी , सभापति तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
0 Comments