वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्रनाथ की मां को दी गई श्रद्धांजलि


मुंबई। समाजसेवी देवेंद्र नाथ शर्मा एवं पारसनाथ शर्मा ग्राम सभा इदंरिया, रामदयाल गंज,जौनपुर निवासी की पूजनीया माताजी‌ स्वर्गीय प्यारी देवी‌ जयश्री नाथ शर्मा एक शतक जीवन व्यतीत करने के पश्चात विगत 25 फरवरी 2022 को स्वर्गवासी हुई। जिनकी तेरहवीं श्रद्धांजलि सभा के रूप में प्रेम नगर शांति गार्डन मीरा रोड पूर्व जिला ठाणे में रखी गई।मुंबई के प्रतिष्ठित समाजसेवियों की उपस्थिति में बुधवार दिनांक 9 मार्च 2022 को श्रद्धांजलि सभा संपन्न की गई। जिसमें जियालाल शर्मा,मोहनलाल शर्मा,कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप, अनिल कुमार शर्मा उर्फ नीलू,सुनील राम आधार शर्मा,प्रदीप कुमार शर्मा,किशन प्रदीप शर्मा,चिन्टु कमला प्रसाद शर्मा,दिनेश कुमार शर्मा, विद्यालय प्रबंधक गृजेश आर शर्मा आदि वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ रिस्तेदार सभी ने दिवंगत आत्मा के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्वर्ग में स्थान ‌मिले सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की।

Post a Comment

0 Comments