मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनएसयूआई ने खार परिसर में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाया। कार्यक्रम के आयोजक तथा एनएसयूआई के राष्ट्रीय संगठन निखिल रूपारेल ने कार्यक्रम में उपस्थित बांद्रा पूर्व के विधायक जीशान सिद्दीकी नगरसेवक तथा जिला अध्यक्ष जगदीश अन्ना के साथ-साथ पुलिस निरीक्षक काटकर और धामने को भी बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनएसयूआई के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। निखिल रूपारेल ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बच्चों का आभार मानते हुए उनका हौसला अफजाई की।
0 Comments