धूमधाम से मनाया गया मां झिनका फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस


कल्याण। शिवमन्दिर,कल्याण मुरबाड रोड, परिसर में माँ झिनका फाउंडेशन , कल्याण, संस्था का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर  संस्था ने मंदिर के प्रांगण में 9 सेलिंग फैन गिफ्ट किया,और प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थिति सेंट्रल हॉस्पिटल के प्रमुख जिला चिकित्सक अधिकारी डॉ, सुधाकर शिंदे साहेब,एवम पूरी टीम,के हाथों टीशर्ट वितरण किया। इसके पश्चात संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि ने आये हुए अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश का लाल गमछा देकर किया। साथ मे उपस्थित रहे,वरिष्ठ समाजसेवक राजुशंकर तेलकर, नरेन्द्र प्रताप सिंह, मुकेश सिंह, उद्योगपति संजय गुप्ता, सूर्यकान्त त्रिपाठी, नवी मुम्बई से सुशील सिंह, हीरा हमराही,पूनम सिंह एवम टीम,और सुंदरकांड पाठ व भजनसंध्या के प्रमुख़ गायक ललित मिश्रा,विनय तिवारी,ढोलक पर विनोद और बेलवारिया सम्राट जटाशंकर शुक्ल के शिष्य पंडित शिवसागर मिश्रा ने अपनी गीतों से लोगो को मनमुग्ध कर दिया। संस्था के प्रमुख आचार्य पण्डित राहुल सतीश पाठक के हाथों पूजन  विधि का कार्यक्रम संपन्न हुआ।  महाआरती के बाद लड्डू प्रसाद एवं सभी भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रविन्द्र गुप्ता , रमाकांत शुक्ला, विद्याधर दुबे,राजेश त्रिपाठी, अनिल जायसवाल, ओमप्रकाश मिश्रा, एडवोकेट रुद्रमणि पांडेय,,रमापति सिंह, दिनेश छंगाणी,जसविंदर कौर,पूनम यादव,मंजू सिंह,सुनीता अग्रहरि समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ बलिराम कुमावत,सचिव जितेश अग्रहरि,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश जीता यादव,विजय रामलखन मिश्रा,सदस्य,राधेश्याम यादव,अरुण शुक्ला, विनोद तिवारी,जितेन्द्र सिंह, युवा टीम ललित अग्रहरि ने किया।आभार प्रदर्शन संस्था के मार्गदर्शक सूर्यकान्त त्रिपाठी ने किया।

Post a Comment

0 Comments