मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे को मिला जौनपुर रत्न सम्मान


जौनपुर (खुटहन) दौलतपुर गांव में गुरुवार को कमला प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पाण्डेय को जौनपुर रत्न सम्मान से नवाजा गया। श्री पांडेय स्थानीय क्षेत्र के महमदपुर गांव के निवासी है। वे मुंबई जैसे महानगर में अपने साहित्य लेखन के बल पर अलग पहचान बना रखी है। उन्हें एक दर्जन से अधिक बार मेयर सहित अन्य सम्मान से पुरस्कृत किया जा चुका है। ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्रमणि दूबे ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। वे जहाँ भी रहते है अंधेरो में रोशनी फैलाते रहते है। बिशिष्ट अतिथि द ग्राम टुडे ,दैनिक अखबार के संपादक डॉ सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि समाज को सही दिशा मे ले जाने वाली शख्शियतो का सम्मान अन्य के लिए प्रेरणा का काम करता है। समारोह को राजेश यादव, अमर फाउंडेशन मुंबई के अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, राजेश यादव, डॉ अविनाश सिंह, राम आसरे चतुर्वेदी, पंकज शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कमला प्रसाद दुबे, प्रसिद्ध नारायण सिंह, पत्रकार प्रमोद पांडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments