धूमधाम से मनाया गया श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव


मुंबई।श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा ,घनश्यामपुर, बदलापुर ,जौनपुर में आज विद्यालय का 16 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि श्री राहुल सिंह सचिव संत अचलानंद रचना परिषद वाराणसी एवं श्री राजेश जे सिंह सचिव सर जे पी महिला महाविद्यालय महराजगंज ने कहा कि मेरे विद्यालय में इस विद्यालय की कक्षा 12 पास करने वाली सभी बालिकाओ के लिए पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी ।विशिष्ट अतिथि मृगेंद्र सिंह शिवबाबा एवं आर पी सिंह अखण्ड राजपुताना सेवा संघ  के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।इस कार्यक्रम में 65 दिव्यांग ,अनाथ और अतिगरीब बच्चो को ड्रेस एवं शिक्षण सामाग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामकीर्ति दुबे ने की और विद्यालय की प्रगति आख्या प्रमोद तिवारी ने की ।सभी के प्रति आभार ज्ञापन प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने किया ।जाइस कार्यक्रम में केदार सिंह,अनिल शर्मा, फूलचंद यादव प्रधान ,चंचल सिंह पूर्व प्रधान ,अरविंद दुबे,अमरजीत सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments