जौनपुर(बदलापुर)। आखिरकार दो वर्षों के लम्बे इन्तजार के बाद परिषदीय विद्यालयों मे बुधवार से शांतिपूर्ण तरीके से वार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी। बदलापुर के खन्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र देव मिश्रा के निर्देशानुसार नकलविहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ओम प्रकाश गुप्ता, उमेश चन्द्र दूबे, राकेश पाल,राजभारत मिश्रा और कैलाश नाथ रजक को मिली है।सभी विद्यालयों मे नोडल शिक्षक संकुल के माध्यम से ससमय प्रश्नपत्र पहुँचा दिया गया, जिससे सभी विद्यालयों मे आज से सकुशल वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हो गयी ।ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की वजह से वर्ष 2020 और 2021 मे आठवीं तक की परीक्षा नहीं हो सकी थी । अब 2022 मे संक्रमण सामान्य होने पर शासन द्वारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।गोपालापुर न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक संकुल मनोज विश्वकर्मा की देखरेख मे सभी विद्यालयों मे समय से प्रश्नपत्र पहुँच गया। महमदपुर, बड़सरा, सुतौली, अहियापुर, गोपालापुर, तिलवारी,रामनगर, रमनीपुर और कम्मरपुर के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की देखरेख मे कल से वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हो गयी। कल की परीक्षा सम्पन्न कराने मे उमेश चन्द्र मिश्रा,हरिश्चन्द्र यादव, श्याम लाल, राजीव कुमार पान्डेय, दिवाकर दूबे, कमलेश भारती, धीरेन्द्र कुमार, आनन्द तिवारी,विरेश कुमार, विनय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments